भारत-बांग्लादेश के बीच भूमि अदला-बदली की प्रकिया कल से

Update: 2015-07-31 00:00 GMT

नई दिल्ली| भारत और बांग्लादेश के बीच भूमि के अदला-बदली की प्रकिया शनिवार से शुरू हो जाएगी प्रक्रिया शुरू होने के बाद बांग्लादेश को भारत की 10 हजार एकड़ भूमि मिलेगी, जबकि भारत के हिस्से में बांग्लादेश की 500 एकड़ भूमि आएगी।  भूमि को चिन्हित करने का काम पूरा कर लिया गया है।
जानकारी के अनुसार अदला-बदली साथ ही भारत की 111 कॉलोनियां बांग्लादेश में और बांग्लादेश की 51 कॉलोनियां भारत की सीमा में शामिल हो जाएगी । समझौते के तहत जो प्रभावित होगी वो चार राज्य असम, मेघालय, त्रिपुरा, पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित है।
जानकारी हो कि दोनों देशों के बीच भूमि की अदला-बदली का समझौता 16 मई 1974 को तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री मुजीबुर्र रहमान के बीच हुआ था। बांग्लादेश की संसद ने समझौते को 1974 में मंजूरी दी थी, जबकि भारतीय संसद ने समझौते को इस साल मई में पारित किया था।

Similar News